अफ़ग़ानिस्तान: महिलाओं और बच्चों पर मौत का ख़तरा

वीडियो कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान में गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के सिर पर मौत का ख़तरा मंडरा रहा है.

अफ़ग़ानिस्तान में गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के सिर पर मौत का ख़तरा मंडरा रहा है. बीबीसी की टीम ने पाया कि कमज़ोर महिलाओं के गर्भ गिर रहे हैं और अस्पताल खस्ताहाल हैं.

साल 2002 में, नवजात शिशुओं और मातृ-मृत्यु दर के मामले में अफ़ग़ानिस्तान की हालत सबसे ख़राब थी. लेकिन अगले बीस साल के दौरान विदेशी मदद की वजह से हालात काफी बेहतर हो गए थे.

फिर जब तालिबान पिछले साल सत्ता में आया, तो विदेशों से मिलने वाली आर्थिक मदद बंद हो गई. तभी से नवजात शिशुओं की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)