ट्यूनीशिया लोकतंत्र की राह से क्यों हटा रहा है? - दुनिया जहान

करीब एक दशक पहले ट्यूनीशिया से अरब क्रांति की शुरुआत हुई. क्रांति की लहर कई देशों तक फैल गई.

ट्यूनीशिया एक और मामले में पड़ोसी देशों का अगुवा था. तानाशाह जिने अल आबिदीन बेन अली के हटने के बाद देश ने लोकतांत्रिक प्रणाली अपनाई.

लेकिन अब एक बार फिर ये देश शासन के पुराने रास्ते पर लौटता दिख रहा है.

हाल में तैयार हुए नए संविधान के तहत राष्ट्रपति के हाथ असीमित ताकत आ गई हैं.

अब सवाल है कि ट्यूनीशिया लोकतंत्र की राह से क्यों हटा रहा है? दुनिया जहान में इसी सवाल की पड़ताल.

प्रेज़ेंटरः मोहनलाल शर्मा

प्रोड्यूसरः वात्सल्य राय

ऑडियो मिक्सिंग: तिलक राज भाटिया

वीडियो एडिटिंगः देवाशीष कुमार

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)