खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़, तीन की मौत

वीडियो कैप्शन, खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़, तीन की मौत

राजस्थान के सीकर ज़िले में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.

स्थानीय ख़बरों के मुताबिक़, सोमवार सुबह मंदिर का गेट खुलते भगदड़ मच गई. दो अन्य लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर ट्वीट कर लिखा है, “राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजीमंदिर परिसर में मची भगदड़ और उसके कारण हुई मौतों से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवार के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, वे जल्दी ठीक हों.”

वीडियो: मोहर सिंह मीणा, बीबीसी के लिए

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)