ये गाय इतनी छोटी है कि अपार्टमेंट में पाल सकते हैं

वीडियो कैप्शन, ये गाय इतनी छोटी है कि अपार्टमेंट में पाल सकते हैं

शायद आप को हैरानी हो रही हो कि ये गायें इतनी छोटी क्यों हैं? पुंगानुरू नस्ल की गायें ऐसी ही होती हैं.

इनमें भी कुछ गायें काफ़ी छोटी होती हैं. काकीनाडा ज़िले के किसान कृष्णम राजू कहते हैं कि काफ़ी छोटी पुंगानुरू गायें भी आजकल दिखती हैं.

वो बताते हैं कि कुछ लोग इन गायों को अपने घरों में पालने में भी दिलचस्पी ले रहे हैं.

वो आंध्र प्रदेश के काकीनाडा ज़िले के लिंगमपर्थी में एक गौशाला चलाते हैं. देखिए यह ख़ास रिपोर्ट.

रिपोर्टः शंकर वेदिशेट्टी

कैमराः रवि पेडापोलु

एडिटः श्रिनिवास चिंता

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)