कॉमनवेल्थ गेम्स में जेरेमी ने दिलाया भारत को दूसरा गोल्ड मेडल
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल मिल गया है. जेरेमी लेलरिनूंगा ने पुरुषों की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया.
वह बर्मिंघम में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले पुरुष एथलीट हैं. उनसे पहले महिलाओं में मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीता था. वेटलिफ्टिंग में भारत का यह पांचवां पदक है.
मीराबाई चानू ने शनिवार को गोल्ड जीता था. वहीं बिंदियारानी देवी ने रजत, संकेत सरगर ने रजत और गुरुराजा पुजारी ने कांस्य पदक जीता है.
वीडियो एडिट: परवाज़ लोन
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)