उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में दरक रहे हैं पहाड़
फ़र्ज़ कीजिए कि आपकी कार खड़ी हो और सामने से पहाड़ ही नीचे आ जाए. ये डराने वाला वीडियो उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से आया है.
वहां आस पास मौजूद लोग भूस्खलन होने पर दहशत में आ गए. भूस्खलन की वजह से बद्रीनाथ-ऋषिकेश नेशनल हाइवे को बंद करना पड़ा.
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई जगह पहाड़ दरकने की घटनाएं सामने आई हैं. उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी यही हाल है.
पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की वजह से कई जगह अचानक बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. यहां आप एक वीडियो में सैलाब बनते देख सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)