'हामिद अंसारी से हाथ मिलाया पर मुलाक़ात नहीं हुई'
पाकिस्तान के वरिष्ठ कॉलमनिस्ट नुसरत मिर्ज़ा के एक इंटरव्यू की भारत में काफ़ी चर्चा हो रही है, उधर पाकिस्तान में लोग उनकी बातों से हैरान हैं.
नुसरत मिर्ज़ा ने इस इंटरव्यू में दावा किया है कि जब हामिद अंसारी भारत के उप-राष्ट्रपति थे तब उन्हें एक सेमिनार के लिए भारत बुलाया गया और उन्होंने भारत यात्रा के दौरान इकट्ठा की गई जानकारी को आईएसआई के साथ साझा किया.
उन्होंने कहा कि उन्होंने पांच बार भारत की यात्रा की, और कई शहरों जैसे बेंगलुरु, चेन्नई, चंडीगढ़, कोलकाता, पटना, लखनऊ गए.
नुसरत मिर्ज़ा के इन तमाम दावों पर उनसे ख़ास बातचीत की बीबीसी संवाददाता विनीत खरे ने.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)