श्रीलंका में बेकाबू हुए प्रदर्शनकारी, प्रधानमंत्री आवास को लगाई आग
श्रीलंका में राजनीतिक संकट अपने चरम पर पहुंच गया है. प्रदर्शनकारियों ने शनिवार देर शाम प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे के निजी आवास को आग लगा दी.
पीएम का यह निजी आवास कोलंबो 7 इलाक़े में है. ये शहर के सबसे हाई प्रोफ़ाइल रिहायशी इलाक़ों में से एक है.
पीएम विक्रमसिंघे, उनकी पत्नी और बच्चे शुक्रवार शाम तक इसी घर में मौजूद थे.
इसके पहले शनिवार दोपहर प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आवास पर धावा बोला. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास में घुस गए और तोड़फोड़ भी की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)