बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफ़ा, क्या है इसकी वजह?
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. इस्तीफ़ा देने से पहले उन्होंने राष्ट्र को संबोधित किया.
अपने संबोधन की शुरुआत में जॉनसन ने कहा कि नए नेता को चुनने की प्रक्रिया अब शुरू होनी चाहिए और इसका टाइम-टेबल अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा.
जॉनसन ने कहा कि जब तक कोई नया नेता नहीं आ जाता, वह पीएम पद पर बने रहेंगे.
बोरिस जॉनसन ने कहा, "हमें ब्रिटेन के हर हिस्से की क्षमता को उजागर और प्रोत्साहित करने की ज़रूरत है. उन्होंने दावा किया कि अगर ब्रिटेन ऐसा करने में कामयाब होता है तो यह देश यूरोप में सबसे समृद्ध देश होगा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)