बोरिस जॉनसन की आगे क्या होगी राह

वीडियो कैप्शन, ब्रिटेन में सरकार के कई मंत्रियों का इस्तीफ़ा

ब्रिटेन में मंगलवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार में भूचाल पैदा हो गया, जब आधे घंटे के भीतर सरकार के दो बड़े मंत्रियों ने पीएम बोरिस की देश को चलाने की क्षमता पर सवाल उठाते हुए इस्तीफ़ा दे दिया. इसके बाद सरकार के 6 और मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है.

इसमें संस्कृति मंत्री जूलिया लोपेज, व्यापार मंत्री ली राउली, शिक्षा मंत्री एलेक्स बरगर्ट, नील ओ ब्रायन, केमी बडेनोच और मिम्स डेविस शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)