पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह के इस बयान की हो रही है ख़ूब चर्चा

सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना का विरोध देशभर में हो रहा है. इस बीच अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं.

केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयानों को लेकर ख़ूब चर्चा हो रही है. वीके सिंह का कहना है कि भारत में सेना में भर्ती होना कोई अनिवार्यता नहीं है.

वहीं विजयवर्गीय ने कहा है कि अगर उन्हें भाजपा दफ़्तर में सिक्योरिटी रखनी है तो वो अग्निवीर को प्राथमिकता देंगे.

वीडियो एडिटिंग: दीपक जसरोटिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)