राहुल गांधी का सरदर्द बना नेशनल हेराल्ड केस क्या है?
प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड अख़बार से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए समन किया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लगातार घंटों तक इस सिलसिले में पूछताछ हुई. राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी के विरोध में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया.
कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर इल्ज़ाम लगाया कि वो बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. लेकिन जिस मामले को लेकर इतना हंगामा हो रहा है आख़िर नेशनल हेराल्ड अख़बार का ये मामला है क्या?
वीडियोः सारिका सिंह और शाहनवाज़ अहमद
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)