लद्दाख में 'पानी के लिए जंग'
भारत सरकार की बहुचर्चित योजना 'जल जीवन मिशन' का दावा है कि देश के हर गांव के हर घर में नल के कनेक्शन से पानी पहुंचाया जाएगा. रोज़ाना हर व्यक्ति को 55 लीटर पीने का पानी मिलेगा. गांव पहाड़ पर हों या रेगिस्तान में, पानी का वादा पूरा है.
लेकिन उन गांवों का क्या जो पहाड़ पर भी हैं और रेगिस्तान में भी. पानी पर हमारी श्रृंखला का दूसरा पड़ाव ऐसी ही जगह है लद्दाख के ठंडे रेगिस्तान में. 13,000 फीट से भी ज़्यादा ऊंचाई पर बसे गांवों में पहुंचे बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य और देबलिन रॉय और जाना कि वहां कैसी है पानी की समस्या.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)