जुमे की नमाज़ के बाद भारत के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन

वीडियो कैप्शन, जुमे की नमाज़ के बाद भारत के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन

देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद मस्जिदों के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए.

पैग़म्बर मोहम्मद पर दिए बयान पर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ये विरोध प्रदर्शन हुए.

दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर भारी भीड़ नज़र आई. वहीं, लखनऊ में टीले वाली मस्जिद के सामने भी मुसलमानों ने नारेबाज़ी की.

कानपुर में बीते सप्ताह नमाज़ के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इस शुक्रवार प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं.

उधर, यूपी के ही सहारनपुर में भी भीड़ मस्जिद के बाहर नारेबाज़ी करती दिखी.

प्रयागराज में प्रदर्शन के दौरान कुछ ठेलों में आग लगा दी गई. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच पथराव भी हुआ.

पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे मुस्लिमों की मांग है कि नूपुर शर्मा को जल्द गिरफ़्तार किया जाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)