सदगुरु बोले- सभी मंदिरों को दोबारा बनाना व्यावहारिक नहीं

आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा है कि अतीत में गिराए गए सभी मंदिरों को दोबारा बनाना व्यावहारिक नहीं है.

अपने अनुयायियों के बीच सदगुरु के नाम से जाने जाने वाले जग्गी वासुदेव ने बीबीसी से विशेष बातचीत में कहा, "भारत ऐसा देश है जहाँ अक्सर हर सड़क पर एक से ज़्यादा मंदिर होते थे. हमलों के दौरान क्या उन्हें गिराया गया? हाँ, गिराया गया. तो क्या आप सभी को दोबारा बनाएंगे? ये असंभव है, क्योंकि आपको इसके लिए पूरे देश को दोबारा खोदना पड़ेगा. ये व्यावहारिक नहीं है."

मिट्टी की घटती गुणवत्ता पर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्होंने मार्च में लंदन से मोटरसाइकिल पर 100 दिन की यात्रा शुरू की थी.

अभियान का नाम है, 'सेव सॉयल' या मिट्टी बचाओ. यूरोप, पश्चिम एशिया के कई देशों से होते हुए वो अब भारत लौट आए हैं.

बीबीसी से विशेष बातचीत में उनसे कई पहलुओं पर सवाल किए गए.

उनसे बात की बीबीसी संवाददाता विनीत खरे ने.

कैमरा: देवाशीष कुमार/शाहनवाज़ अहमद

एडिटिंग: देवाशीष कुमार

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)