सोनाली बेंद्रेः कैंसर को मात देकर दोबारा एक्टिंग में लौटीं
90 के दशक में सरफ़रोश, दिलजले, मेजर साब जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकीं सोनाली बेंद्रे अब 'द ब्रोकन न्यूज़' नाम की वेब सिरीज़ से ओटीटी प्लेटफॉर्म में डेब्यू कर रही हैं.
2018 में कैंसर से जूझकर बाहर निकलने वाली सोनाली एक्टिंग के साथ-साथ बुक क्लब भी चलाती हैं.
सोनाली 'द ब्रोकन न्यूज़' वेब सिरीज़ में एडिटर इन चीफ़ का किरदार निभा रही हैं.
सोनाली अगर सच की एडिटर होती तो कैसी ख़बरें करतीं, किताबें क्यों सोनाली के दिल के करीब हैं और कैंसर को मात देने का उनका सफ़र कैसा रहा.
इन तमाम मुद्दों पर बीबीसी ने सोनाली से बात की.
रिपोर्टर- वदंना, टीवी एडिटर, बीबीसी भारत
एडिटिंग- परवाज़ लोन
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)