COVER STORY: हर तरफ महंगाई की मार

वीडियो कैप्शन, महंगे होते कच्चे माल और उत्पादन की लागत में इज़ाफ़े की वजह से छोटे उद्योगों पर मार पड़ी.

अपने आसपास हम अक्सर ये सुनते हैं महंगाई बहुत बढ़ गई है. रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ें जेब पर भारी पड़ रही हैं. लेकिन ये सिर्फ़ आपकी समस्या नहीं है. दुनिया के कई हिस्सों में लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही है और ये महंगाई हर दिन लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. जीडीपी के ताज़ा आंकड़ों से पता चला है कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 4.1 फीसद की दर से बढ़ी है और इस पूरे वित्त वर्ष में भारत की विकास दर 8.7 प्रतिशत रही. भारत के आर्थिक विकास में छोटे उद्योगों की बड़ी भूमिका है. कोरोना महामारी के दौरान खस्ताहाल होने के बाद इन छोटे उद्योगों में दोबारा जान आई. लेकिन महंगे होते कच्चे माल और उत्पादन की लागत में इज़ाफ़े की वजह से उन पर एक बार फिर मार पड़ रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)