सिद्धू मूसेवाला की हत्या कैसे हुई, पूरी कहानी

वीडियो कैप्शन, मूसेवाला ने 2022 के पंजाब चुनाव से पहले पिछले साल दिसंबर में राजनीति में प्रवेश किया था

पंजाब के मानसा में पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई है. बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुरिंदर मान ने मानसा के एसएसपी गौरव तोरा के हवाले से सिद्धू मूसेवाला की हत्या की पुष्टि की है.

मानसा के सिविल सर्जन डॉ रंजीत सिंह ने बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा को बताया, "सिद्धू मूसेवाला समेत तीन लोगों को अस्पताल लाया गया था. सिद्धू मूसेवाला की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी. बाकी घायल लोगों को पटियाला के राजिंद्र अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सिद्धू मूसेवाला के शरीर पर चार से पांच गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं. उन्हें सीने और जांघ में गोली लगी है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)