500 फ़ुट ऊंची चट्टान पर फंसे बंदे को किस तरह बचाया गया?
अमेरिका में कैलिफ़ोर्निया के डेली सिटी में एक चट्टान पर लटके शख़्स को बड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया.
करीब 500 फुट की चट्टान में ये शख़्स आधे में लटका हुआ था. अधिकारियों के मुताबिक एक मछुआरे ने उसके फंसे होने की सूचना दी थी. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी हेलिकॉप्टर से उसे बचाने पहुंचे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कर्मचारी चॉपर से कूदता है और चट्टान पर फंसे शख़्स को रस्सी से लपेटकर लाता है. आखिर वो सुरक्षित बचकर आ जाते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)