दुनिया के सभी मच्छर एक साथ ख़त्म किए जा सकते हैं? दुनिया जहान
क्या आपको भी मच्छरों से डर लगता है? मच्छरों को ख़तरा मानने की एक बड़ी वजह मलेरिया, डेंगू और ज़ीका जैसी बीमारियां हैं.
ये बीमारियां मच्छरों के जरिए ही फैलती हैं. विज्ञान की तरक्की के बीच ये सवाल भी पूछा जाता है कि क्या मच्छरों का समूल सफाया संभव है?
अगर संभव है तो हम ऐसा करते क्यों नहीं है और क्या इसमें भी कुछ ख़तरे हैं.
इस बार दुनिया जहान में इन्हीं सवालों की पड़ताल. बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा से सुनिए
प्रोड्यूसरः वात्सल्य राय
प्रेज़ेंटरः मोहनलाल शर्मा
ऑडियो एडिटिंगः तिलकराज भाटिया
वीडियो एडिटिंगः रुबाइयत बिस्वास
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)