झारखंड के देवघर में रोपवे में फंसे लोगों को पन्नालाल ने कैसे बचाया?
झारखंड के देवघर में त्रिकुट पहाड़ पर हुए रोपवे हादसे ने काफी सुर्खियां बनाई थीं.
इस हादसे में 48 लोग फंस गए थे जिसमें से 46 को बचाया जा सका और दो की मौत हो गई. इस दौरान लगभग 46 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पन्नालाल पंजियारा ने अकेले ही 22 लोगों को बचाया था. उनके साहसिक प्रयास की पीएम मोदी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तारीफ़ की.
दोनों नेताओं ने पन्नालाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए ख़ास बातचीत भी की. झारखंड सरकार ने उन्हें एक लाख रुपये का चेक भी दिया है.
वीडियोः रवि प्रकाश और सोहन सिंह, बीबीसी के लिए
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)