रूस अब तक यूक्रेन को नहीं हरा पाया, क्या है बड़ी वजह? दुनिया जहान
यूक्रेन पर रूस के हमले के चार दिन बाद 28 फरवरी को ली गई सैटलाइट तस्वीरों में देखा गया कि रूसी सेना का 64 किलोमीटर लंबा एक विशाल काफिला, राजधानी कीएव की तरफ बढ़ रहा था.
टैंकों, गाड़ियों और हज़ारों रूसी सैनिकों के इस काफिले का उद्देश्य था कीएव पर हमला. लेकिन इसके एक महीने बाद भी रूस कीएव पर कब्ज़ा नहीं कर पाया है.
उसकी कई टुकड़ियां ज़ीरो डिग्री से कम तापमान में फंस गईं. ट्रक या तो दलदल में फंसकर ख़राब हो गए या फिर ईंधन के बिना बेकार पड़ गए.
वहीं यूक्रेन के दूसरे इलाक़ों से भूख से परेशान रूसी सैनिकों के दुकानें लूटने की चौंकाने वाली ख़बरें आ रही थीं. की चौंकाने वाली ख़बरें आ रही थीं.
इससे रूसी सेना को लेकर सवाल पैदा होने लगा कि वो यूक्रेन को हरा क्यों नहीं पा रही.
दुनिया जहान में इस सप्ताह सवाल ये कि जंग के एक महीने बाद भी रूस कीएव पर कब्ज़ा क्यों नहीं कर पाया है.
प्रेज़ेंटर/ प्रोड्यूसरः मोहनलाल शर्मा/ मानसी दाश
ऑडियो/ वीडियो एडिटः तिलकलाज भाटिया/ देवाशीष कुमार
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)