इमरान ख़ान नहीं देंगे इस्तीफ़ा, अब आगे क्या होगा?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने एक संबोधन में कहा कि वो इस्तीफ़ा नहीं देंगे. इमरान की पार्टी के कुछ सांसदों के पार्टी छोड़ देने और एक सहयोगी दल के उनसे समर्थन वापस लेने के बाद इमरान सरकार अल्पमत में आ गई है. ऐसे में आशंका ज़ाहिर की जा रही थी कि इमरान रविवार को विपक्ष के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही इस्तीफ़ा दे देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सुनते हैं इमरान ने क्या कहा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)