COVER STORY: महिला शरणार्थियों पर देह व्यापार का ख़तरा

वीडियो कैप्शन, COVER STORY: महिला शरणार्थियों पर देह व्यापार का ख़तरा

एक महीने पहले रूस के हमले के बाद यूक्रेन से बड़ी संख्या में बच्चे और औरतें पनाह के लिए पड़ोसी देशों में पहुंचे हैं. यूनिसेफ और दूसरे मानवीय संगठनों ने आगाह किया है कि इन बच्चों, उनकी मांओं और अन्य शरणार्थी महिलाओं पर तस्करी और शोषण का ख़तरा मंडरा रहा है. अपना घरबार सब खो चुके अधिकतर शरणार्थियों को ज़रा भी अंदाज़ा नहीं कि उन्हें अब आगे क्या करना है. ऐसे में उनके पास कई बार अजनबियों पर भरोसा करने के सिवा कोई विकल्प नहीं होता.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)