शेफ़ाली वर्मा: भारत को U19 वर्ल्ड कप दिलाने वाली धाकड़ क्रिकेटर की कहानी
भारत की U19 टीम की कप्तान शेफ़ाली वर्मा का नाम महिला क्रिकेट के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में शुमार हो गया है. भारत ने उनकी कप्तानी में ही वर्ल्ड कप जीता.
वो 'बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर' अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं.
2019 में वे अंतरराष्ट्रीय महिला टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वालीं सबसे कम उम्र की क्रिकेटर बनीं.
पुरस्कार के लिए बीबीसी का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा, "मैं टीम के लिए अगले 20 या 25 सालों तक खेलते रहने की उम्मीद करती हूं. मेरा लक्ष्य भारतीय टीम को अधिक से अधिक जीत दिलाने का होगी."
रिपोर्टर: वंदना
कैमरा: सत सिंह
एडिटिंग- प्रेम भूमिनाथन
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)