COVER STORY: रूसी अल्टीमेटम के आगे डटा यूक्रेन
मारियुपोल शहर की रूस ने घेराबंदी कर रखी है और यूक्रेन को सरेंडर करने के लिए अल्टीमेटम दिया है. लेकिन यूक्रेन ने हथियार डालने से मना कर दिया है. रूस का कहना है कि यूक्रेन अगर हथियार डाल देगा तो लड़ाकों और नागरिकों को मारियुपोल से निकलने के लिए सुरक्षित रास्ता दिया जाएगा. मारियुपोल के चारों ओर रूसी सैनिक हैं. तीन लाख लोग अभी भी फंसे हैं. राशन और दवाएं ख़त्म होती जा रही हैं. जो निकलने में कामयाब हुए, वो यहां से लगभग 200 किलोमीटर दूर ज़ेपोरज़िया पहुंचे. वहीं से बीबीसी संवाददाता वायर डेवीस ने भेजी है ये रिपोर्ट, जिसके कुछ दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)