पाकिस्तान में क्यों चढ़ रहा है सियासी पारा
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाने के विपक्ष के ऐलान के बाद से पाकिस्तान में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है.
फ़िलहाल किसी तारीख़ की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है कि स्पीकर इसके लिए कब सत्र बुलाएंगे. लेकिन इमरान ख़ान के एक करीबी ने ट्वीट किया है कि ये सब 27 मार्च के बाद ही होगा.
27 मार्च को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी ने, प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के प्रति समर्थन जताने के लिए और विपक्षी दलों ने अपनी राजनीतिक ताक़त दिखाने के लिए 23 मार्च को विशाल रैली की योजना बनाई है. इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता शुमाएला जाफ़री की रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)