COVER STORY: यूक्रेन-पोलैंड बॉर्डर पर शरणार्थियों की मदद करते भारतीय
यूक्रेन के यु्द्धग्रस्त इलाकों से आम लोगों को निकालने का सिलसिला जारी है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, रूस के हमले की वजह से यूक्रेन से लगभग 27 लाख लोगों का पलायन हुआ है.
अधिकतर शरणार्थी पोलैंड पहुंचे हैं. पोलैंड के बॉर्डर चेक प्वाइंट्स पर उनकी मदद के लिए अलग-अलग देशों से आए वॉलंटियर्स मौजूद हैं जिनमें भारतीय वॉलंटियर्स भी शामिल हैं. मेडिका चेकप्वाइंट पर ऐसे ही वॉलंटियर्स से मिलीं बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य और नेहा शर्मा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)