यूक्रेन में रूस के मिसाइल हमले, भीषण तबाही

यूक्रेन में रूस के हवाई हमले अब भी जारी हैं. चर्नहीव शहर में रुस ने मिसाइल से हमले किए.

हमलों में रिहायशी इमारतों, लाइब्रेरी और फैक्ट्रियों को निशाना बनाया गया. स्टेट इमरजेंसी सर्विस की टीम मलबे को साफ करने में जुटी है. एक इमारत में फंसी मिसाइल को क्रेन की मदद निकाला गया.

हमले में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, एक अन्य हमले में लाइब्रेरी पूरी तरह तबाह हो गई है. चर्नहीव के मेयर व्लादीस्लाव एत्रोशेंको ने एक वीडियो जारी किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)