रूस के हमले के बाद यूक्रेन में अफरातफ़री, सड़कों पर भारी जाम
यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ की सड़कें गुरुवार सुबह से ही कारों से भरी हैं. रूस के राष्ट्रपति पुतिन के यूक्रेन पर सैन्य ऑपरेशन के ऐलान के बाद ये हाल हुआ है.
यूक्रेन के कई इलाकों में रूस के हमले की ख़बरें हैं. कुछ जगहों पर तबाही के दृश्य भी सामने आ रहे हैं.
राजधानी कीएफ़ समेत देशभर में लोग घबराए हुए हैं. सुरक्षित ठिकाने की तलाश में बहुत से लोग अपना घर छोड़कर निकल पड़े हैं.
इस वजह से कीएफ़ की सड़कों पर लंबे जाम की स्थिति बन गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)