कश्मीर की वो नदी जिसके बीचोबीच बन गया है रहस्यमयी गड्ढा
कश्मीर घाटी में बहने वाली "बरंगी नदी" आजकल हर एक की दिलचस्पी का केंद्र बनी हुई है.
दरअसल, बीते दिनों वंदेलगाम इलाके से गुज़रने वाली बरंगी नदी में अचानक सिंकहोल पैदा गया और नदी का सारा पानी इसी सिंकहोल में गिरने लगा.
अभी तक पानी को सिंकहोल में जाने से रोकने में प्रशासन को कोई कामयाबी नहीं मिली है.
कश्मीर डिविजन में सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के चीफ़ इंजीनियर नरेश कुमार ने लोगों को इस सिंकहोल से दूर रहने की हिदायत दी है.
वीडियोः माजिद जहांगीर, बीबीसी के लिए
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)