चीन क्या भारत की इस राह में मुश्किलें डाल सकता है?- दुनिया जहान

वीडियो कैप्शन, चीन क्या भारत की इस राह में मुश्किलें डाल सकता है? - Duniya Jahan

बीते एक साल में लीथियम की क़ीमतों में चार गुना से ज़्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वजह ये कि लकड़ी से भी हल्की इस धातु के बिना इलेक्ट्रिक कारें नहीं बनाई जा सकतीं.

ऐसी कारें ख़ास लीथियम बैटरी से चलती हैं जिन्हें बार-बार चार्ज किया जा सकता है. लेकिन चिंता का विषय ये भी है कि दुनिया में लीथियम के भंडार सीमित हैं.

2021 में इंवेस्टमेंट बैंक यूबीएस ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक़ लीथियम के मौजूदा भंडार 2025 तक ख़त्म हो सकते हैं.

तो दुनिया जहान में इस सप्ताह सवाल ये कि क्या भविष्य की अपनी बढ़ती ज़रूरतें पूरी करने के लिए हमारे पास भरपूर मात्रा में लीथियम है?

प्रेज़ेंटर: मोहनलाल शर्मा

प्रोड्यूसर; मानसी दाश

वीडियो प्रोडक्शन: देवाशीष कुमार

ऑडियो मिक्सिंग: तिलकराज भाटिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)