हरिद्वार धर्म संसद, कोरोना और कुंभ पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा?

वीडियो कैप्शन, हरिद्वार धर्म संसद, कोरोना और कुंभ पर पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा?

उत्तराखंड का चुनावी इतिहास बताता है कि इस राज्य में हर विधान सभा चुनाव के बाद सरकार बदल जाती है. इसीलिए माना जा रहा है कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए सत्ता में वापसी करना आसान नहीं होगा.

2017 में बड़े बहुमत से जीतने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तराखंड की सरकार चलाना आसान नहीं रहा है. राज्य ने पांच साल में तीन मुख्यमंत्री देखे और बीजेपी सरकार हरिद्वार धर्म संसद और कोविड काल के दौरान कुम्भ मेले के आयोजन जैसे मुद्दों पर आलोचना से घिरी रही.

साथ ही मंहगाई, बेरोज़गारी और पलायन के मुद्दे राज्य सरकार के लिए एक बड़ा सिरदर्द बने रहे. लेकिन पार्टी का मानना है कि राज्य की जनता उसे सरकार बनाने का एक मौका और देने जा रही है. इन्हीं सब मसलों पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की बीबीसी संवाददाता राघवेंद्र राव ने.

वीडियो: शुभम कौल

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)