गुजरात: सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से हत्या, क्या है पूरा मामला?

गुजरात के अहमदबाद में सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट लिखने के आरोप में 27 साल के युवक की हत्या का मामला लगातार सुर्ख़ियों में है.

बीते 25 जनवरी को अहमदाबाद के धंधुका तालुका के 27 वर्षीय युवा किशन भारवाड़ की एक 'विवादास्पद धार्मिक सोशल मीडिया पोस्ट' को लेकर विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

हत्या का आरोप इलाके के ही शब्बीर और इम्तियाज़ नाम के दो युवाओं पर है. इस हत्याकांड के बाद आसपास के इलाकों में हिंदूवादी संगठन लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस सिलसिले में रविवार को आस-पड़ोस के इलाके में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने इस हत्याकांड की जांच के बारे में ट्वीट किया है कि इसे आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को सौंपा गया है.

वे पीड़ित परिवार से मिलने भी पहुंचे थे और उन्होंने इस मामले में पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.

वीडियो: बीबीसी गुजराती

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)