क्या यूट्यूब पर बॉलीवुड को बदनाम करने का चल रहा है कारोबार?
यट्यूब के भारत में 45 करोड़ और दुनियाभर में 200 करोड़ यूज़र्स हैं. यूट्यूब का कहना है कि वो पूरी कोशिश करता है इस प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल हेट स्पीच या ग़लत जानकारियां फैलाने के लिए न किया जाए, लेकिन बीबीसी को मिले सबूत कुछ और इशारा करते हैं. इनमें से कई इन्फ़्लूएंसर वीडियोज़ में सत्ताधारी बीजेपी के सदस्य दिख रहे हैं.
इन वीडियोज़ में बीजेपी के विरोधियों के प्रति हेट स्पीच का इस्तेमाल किया गया है. इस ख़बर के कई हिस्सों को हमने ब्लर किया है ताकि ग़लत जानकारियों को फैलने से रोका जा सके. देखिए कैसे ये यूट्यूब इनफ़्लूएंसर बना रहे हैं बॉलीवुड को निशाना.
देखिए बीबीसी की डिस्इंफॉर्मेशन युनिट यह रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)