पीएम मोदी ने पहनी उत्तराखंडी टोपी, खूब हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रेसिंग सेंस की चर्चा अक्सर होती रहती है. वो किस मौके पर किस तरह के परिधान पहनते हैं उसके कई मायने निकाले जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जब भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी राजपथ पर पहुंचे. पीएम मोदी ने जो टोपी पहनी हुई थी, उसकी तरफ कई लोगों का ध्यान गया. कई लोगों ने इस बात की पुष्टि की कि पीएम की टोपी का संबंध उत्तराखंड से है. इसे पहाड़ी टोपी, गढ़वाली टोपी और कुमाऊंनी टोपी जैसे अलग-अलग नामों से पुकारा जाता. इसके अलावा इस टोपी को ब्रह्मकमल टोपी भी कहते हैं. पीएम की टोपी में ब्रह्मकमल का चिह्न भी लगा हुआ था. ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राजकीय फूल है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)