प्रयागराज में गुस्साए छात्रों का हंगामा, पुलिस छात्रों ने को लॉज-हॉस्टल में घुसकर पकड़ा
बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी मंगलवार को पुलिस ने रेलवे भर्ती परीक्षा में हुई कथित अनियमितता के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की. पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज किया और दर्जनों छात्रों को उनके हॉस्टलों और घरों से हिरासत में ले लिया. प्रयागराज स्टेशन पर छात्रों के रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करने से कुछ समय के लिए ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई. पुलिस अधिकारियों मुताबिक रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पहले हटाने की कोशिश की गई लेकिन जब आंदोलनकारी छात्र वहां से नहीं हटे तो पुलिस ने कार्रवाई की. लाठीचार्ज होने पर प्रदर्शनकारी छात्र आसपास के हॉस्टलों और घरों में छुप गए. बाद में पुलिस ने छात्रों के हॉस्टल पर छापा मारा और कथित तौर पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में ले लिया. रेलवे बोर्ड ने एक बयान में प्रदर्शनकारियों को आगाह किया है कि जो अभ्यार्थी हिंसा में शामिल पा जाएंगे, उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी. रेलवे ने ये भी कहा है कि रेल भर्ती बोर्ड (RRB) 'सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
वीडियो: मानवेंद्र प्रताप सिंह, बीबीसी के लिए
एडिटिंग: दीपक जसरोटिया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)