रेलवे भर्ती परीक्षा में अनियमितता का आरोप, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई

वीडियो कैप्शन, रेलवे भर्ती परीक्षा में अनियमितता का आरोप, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई

बिहार की राजधानी पटना में लगातार दूसरे दिन रेलवे परीक्षार्थियों और पुलिस बल के बीच झड़प की ख़बर सामने आयी है. अभ्यर्थी परीक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं और इसे लेकर ही आंदोलन कर रहे हैं. रेल मंत्रालय ने आगाह किया है कि जो अभ्यर्थी हिंसा में शामिल पाएंगे, उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी. सोमवार को पटना के भिखना पहाड़ी के इलाके में प्रदर्शनकारी छात्र अनौपचारिक तौर पर प्रदर्शन कर रहे थे. ये पटना का वो इलाका है जहां कई तरह के कोचिंग संस्थान मौजूद हैं, और इस इलाके में बिहार भर के प्रतियोगी छात्र विभिन्न छात्रावासों और लॉज में रहते हैं. इन छात्रों पर शाम पांच से छह बजे के बीच स्थानीय पुलिस ने बल प्रयोग किया है, जिसके जवाब में छात्रों की ओर से भी पत्थरबाज़ी हुई है.

वीडियो: विष्णु नारायण, बीबीसी के लिए

एडिटिंग: शाहनवाज़ अहमद

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)