इमरान ख़ान से जब एक गृहिणी ने किए तीखे सवाल

वीडियो कैप्शन, इमरान ख़ान से जब एक गृहणी ने किए तीखे सवाल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने रविवार को 'आपका वज़ीर-ए-आज़म, आपके साथ' कार्यक्रम में आम लोगों के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से महंगाई पर कुछ तीखे सवाल भी पूछ गए.

पहला सवाल रावपिंडी से सईदा नाज़ नाम की एक महिला ने किया. सईदा नाज़ ने अपने सवाल में पूछा, ''मैं रावलपिंडी की एक हाउसवाइफ़ हूं. वज़ीर-ए-आज़म (प्रधानमंत्री) साहब आपने पिछले साल इसी प्रोग्राम में कहा था कि महंगाई पर जल्द ही क़ाबू पा लिया जाएगा. अभी साल होने को है, लेकिन महंगाई डबल हो गई है.

शायद आपको सच्चाई नहीं बताई जाती. आप और कुछ नहीं कर सकते तो ऑनलाइन जाकर आटे और दाल की क़ीमत ही देख लें. हमें बता दें कि अब तो हमें घबरा जाना चाहिए.''

इस सवाल के जवाब में इमरान ख़ान ने कहा, ''आजकल सूचना तकनीक और मोबाइल फ़ोन का ज़माना है. मैं जब सुबह जागता हूँ तो एक घंटे मोबाइल देखता हूँ और सारी सूचनाएं मिल जाती हैं. मुल्क में किस तबके के ऊपर क्या गुज़र रहा है, मुझे सब पता चल जाता है.''