जेलों में क्या-क्या होता है, क्या आप जानते हैं? - दुनिया जहान

वीडियो कैप्शन, जेलों में कैसे पहुंच जाती है ड्रग्स? Duniya Jahan

भारतीय जेलों में नशे के कारण कैदियों की मौत कोई नई ख़बर नहीं. 2020 में दिल्ली के तिहाड़ जेल में ड्रग्स पाए गए थे जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू की गई थी.

हालांकि इससे पहले यहां नशे के कारण कैदियों की मौत की ख़बर आती रही है. जेलों में ड्रग्स केवल स्कॉटलैंड या अमेरिका के जेलों की समस्या नहीं है. दुनियाभर में न्याय व्यवस्था इस सवाल से जूझ रही है कि जेलों में अवैध तरीके से पहुंच रहे ड्रग्स पर रोक कैसे लगाई जाए.

कई मुल्कों की जेलों में नशीले पदार्थों का लेनदेन बढ़ा है. जेलों से ड्रग्स को बाहर रखना एक तरह से असंभव हो गया है.

दुनिया जहान में इस सप्ताह पड़ताल इसी सवाल की कि जेलों में ड्रग्स को पहुंचने से कैसे रोका जाए.

प्रेजेंटर: मोहनलाल शर्मा

प्रोड्यूसर: मानसी दाश

वीडियो प्रोडक्शन: काशिफ़ सिद्दीक़ी

ऑडियो मिक्सिंग: तिलकराज भाटिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)