खाड़ी के इस्लामिक देशों में चीन की बढ़ती दिलचस्पी

वीडियो कैप्शन, खाड़ी के इस्लामिक देशों में चीन की बढ़ती दिलचस्पी

चीन की मौजूदगी पूरी दुनिया में बढ़ रही है लेकिन हाल के दिनों में उसकी दिलचस्पी मध्यपूर्व के इस्लामिक देशों में और बढ़ी है.

चीन ने 14 जनवरी को ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमिराब्दोल्लाहिअन की आगवानी की थी. हुसैन का यह पहला चीन दौरा था.

चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाक़ात के बाद ईरानी विदेश मंत्री ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि पिछले साल 'ईरान-चाइना 25-इयर कोऑपरेशन प्रोग्राम' पर हस्ताक्षर हुआ था और अब इसे लागू करने की बारी है.

चीन ने इससे पहले ओमान और क़तर के विदेश मंत्री की आगवानी की थी. इसके अलावा गल्फ़ अरब देशों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया था. सऊदी अरब के विदेश मंत्री 10 जनवरी को चीनी विदेश मंत्री से मिले थे. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और बढ़ाने पर बात हुई थी.

रिपोर्ट: टीम बीबीसी

आवाज़: सूर्यांशी पांडे

वीडियो एडिटिंग: दीपक जसरोटिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)