अपर्णा यादव बीजेपी में हुईं शामिल

वीडियो कैप्शन, अपर्णा यादव बीजेपी में हुईं शामिल

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में अपर्णा यादव पार्टी में शामिल हुईं.

पार्टी का हाथ थामने के बाद संवाददाता सम्मेलन में अपर्णा यादव ने कहा कि "मैं प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित रही हूं. स्वच्छ भारत जैसे बीजेपी के अभियानों से हमेशा प्रभावित रही हूं. मेरे लिए राष्ट्रधर्म सबसे ज़रूरी है और मैं उसी राह पर निकली हूं."

विधानसभा चुनावों से ठीक पहले उनके भाजपा में शामिल होने को समाजवादी पार्टी के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है.

अपर्णा बिष्ट यादव मुलायम सिंह के दूसरे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)