पंजाब चुनाव: नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम चन्नी और केजरीवाल पर क्या कहा?
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि वो राज्य में नए सिस्टम में हिस्सा बनना चाहते हैं.
आम आदमी पार्टी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बारे में उन्होंने कहा कि वो देश के प्रधानमंत्री हैं और उनका सम्मान है, लेकिन पंजाब में भाजपा की नाकामी थी क्योंकि रैली में सात सौ लोग जुटे थे.
उन्होंने ये भी कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी प्रशासनिक प्रमुख हैं और उनके पास बहुत ताक़त है.
वीडियो: अरविंद छाबड़ा और गुलशन कुमार
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)