मल्लिका हांडा: ये चेस खिलाड़ी पंजाब सरकार से क्यों ख़फ़ा है?
ये हैं मल्लिका हांडा, पंजाब की चेस खिलाड़ी. मल्लिका सुन और बोल नहीं सकतीं. वो पंजाब सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. मल्लिका हांडा ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं.
उनका दावा है कि पंजाब सरकार ने वादा करने के बाद भी उन्हें ना तो कोई ईनाम दिया और ना ही नौकरी.
वो ये भी कहती हैं कि पंजाब में गूंगे-बहरे खिलाड़ियों के लिए अलग से कोई नीति नहीं है.