बर्फीले थपेड़ों के बीच डटे सैनिक का वीडियो वायरल

वीडियो कैप्शन, बर्फीले थपेड़ों के बीच डटे सैनिक का वीडियो वायरल

भारी बर्फ़बारी और बारिश की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. देश के कई हिस्सों, ख़ास तौर से उत्तर भारत में पारा काफ़ी नीचे है. इस बीच भारतीय सेना के जवान तमाम मुश्किलों के बावजूद ड्यूटी पर तैनात हैं.

बर्फीली हवा के थपेड़ों में पहरा देते भारतीय सेना के इस जवान का वीडियो वायरल है. ख़राब मौसम की वजह से मुश्किलें झेल रहे लोगों की मदद भी सेना कर रही है.

शोपियां के रामनगरी इलाके में सेना के जवानों ने एक गर्भवती महिला को कंधों पर लेकर अस्पताल पहुंचाया बर्फ़बारी के बीच पेट्रोलिंग करते जवानों का एक और वीडियो भारतीय सेना के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.

तंगधार में फंसे एक BSF जवान और गंभीर रूप से बीमार तीन आम नागरिकों को हेलिकॉप्टर से श्रीनगर लाया गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)