अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े के बाद भुखमरी के हालात - दुनिया जहान
भारत के पड़ोसी मुल्क अफ़ग़ानिस्तान में पैदा हुई स्थिति को धरती का सबसे ख़राब मानवीय संकट कहा जा रहा है.
दशक के सबसे बुरे सूखे के कारण यहां गेंहू की एक चौथाई फसल बर्बाद हो गई है और कड़कड़ाती सर्दियों में यहां के 2 करोड़ 30 लाख लोगों के सिर पर भुखमरी का ख़तरा मंडरा रहा है.
दूसरी तरफ यहां सत्ता परिवर्तन के बाद देश को पश्चिमी देशों और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से मिलने वाली आर्थिक मदद बंद हो गई है, अर्थव्यवस्था संकट में घिर गई है और सरकारी मुलाज़िमों की तन्ख्वाह रुक गई है.
लोगों को ये भी नहीं पता हालात सामान्य होंगे, तो कब तक. तालिबान के सत्ता में आने के बाद के कुछ महीनों बाद ये हैं अफ़ग़ानिस्तान के हालात.
इस सप्ताह दुनिया जहान में सवाल ये कि भुखमरी के ख़तरे का सामना कर रहे अफ़गानिस्तान के लोग कड़कड़ाती ठंड कैसे गुज़ार पाएंगे?
प्रेज़ेंटर: मोहन लाल शर्मा
प्रोड्यूसर: मानसी दाश
वीडियो प्रोडक्शन: देवाशीष कुमार
ऑडियो मिक्सिंग: तिलकराज भाटिया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)