पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, पंजाब सरकार से गृह मंत्रालय ने मांगा जवाब
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को चूक हुई है. गृह मंत्रालय ने इसे लेकर पंजाब सरकार से जवाब मांगा है.
गृह मंत्रालय ने बताया है कि पंजाब के फ़िरोज़पुर में सुरक्षा चूक के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली में नहीं जा सके. पीएम मोदी के काफिला ने बठिंडा एयरपोर्ट वापस जाने का फ़ैसला किया.
गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लिए गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि वह चुनाव में हार के डर से पीएम मोदी के कार्यक्रमों में रोड़ा डालने की हर कोशिश कर रही है.
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि रैली में भीड़ न होने की वजह से मोदी लौट आए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)