ओमिक्रॉन: दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू

वीडियो कैप्शन, ओमिक्रॉन: दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है यानी शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगा रहेगा. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये एलान किया है.

सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर बहुत ज़रूरी काम हो,तभी घर से बाहर निकलें. अति आवश्यक सेवाओं के अलावा,सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे.

निजी संस्थानों में 50 फ़ीसदी स्टॉफ़ को घर से ही काम करना होगा.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘’दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में सरकार ने फ़ैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और ​रविवार को कर्फ़्यू रहेगा. सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर कर्मचारियों को दफ़्तर आने की मनाही है, सभी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. प्राइवेट दफ़्तर 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)