सोहना-मोहना: दो सिर, चार हाथ, दो पैर और एक सरकारी नौकरी

वीडियो कैप्शन, सोहना-मोहना: दो सिर, चार हाथ, दो पैर और एक सरकारी नौकरी

पंजाब के रहने वाले सोहना और मोहना जुड़वां भाई हैं. इनके शरीर का निचला हिस्सा आपस में जुड़ा हुआ है.

दोनों भाई बेहद खुश हैं क्योंकि उनकी नौकरी पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन में लग गई है.

सोहना और मोहना को बचपन में ही उनके माता-पिता ने छोड़ दिया था. तब से अमृतसर का पिंगलवाड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट ही उनका घर है.

सोहना और मोहना जब दो महीने के थे तब उन्हें ट्रस्ट में लाया गया था. यहीं उन्होंने पढ़ाई भी की और वो अपनी नौकरी का श्रेय भी ट्रस्ट को देते हैं.

दोनों भाइयों को एक पोस्ट दी गई है और उन्हें हर महीने बीस हज़ार रुपए वेतन दिया जाएगा.

वीडियो: पीयूष नागपाल और रविंदर सिंह रॉबिन

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)