प्यार-हंसी वाले लोग आपकी तरफ हैं तो नफ़रत जीत नहीं सकतीः मुनव्वर फ़ारूक़ी
"जब तक देश में प्यार, शांति और कॉमेडी पसंद करनेवाले समझदार लोग तुम्हारी तरफ़ हैं, तुम्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो नफ़रत ज़्यादा दिन जीत नहीं सकती." ये कहना है स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी का.
बीते दो महीनों में मुनव्वर फ़ारूक़ी के 12 से भी ज़्यादा शो रद्द हो चुके है. हाल ही में मुंबई और बेंगलुरु में पुलिस की इजाजत न मिलने की वजह से उन्हें शो रद्द करना पड़ा. पुलिस ने शांति भंग होने और सांप्रदायिक सद्भाव के उल्लंघन की आशंका के चलते आयोजन को रद्द कर दिया था.
इस पर मुनव्वर कहते हैं, "कभी हार होगी, तो कभी जीत. लेकिन रुकना नहीं है."
वीडियो: मयंक भागवत और शरद बढ़े
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)